लोकसभा निर्वाचन 2024 : कलेक्टर ने मतदाताओं से की मतदान की अपील

file

लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र-10 के लिए मतदान 26 अप्रैल को कराया जाएगा। मतदान प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा। इसके लिए 2014 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 18 लाख 52 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने सभी मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। मतदाता स्वयं मतदान करने के साथ अन्य मतदाताओं को भी मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित करें। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले भर में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में 24 अप्रैल को बीएलओ, राजस्व अधिकारियों तथा अन्य मैदानी कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदान की अपील की गई। सभी मतदाता निर्भय होकर तथा दबाव मुक्त होकर निष्पक्षता से मतदान करें।

Luminous NXG+ 1400 इन्वर्टर (1) LPTT 12150H बैटरी के साथ (1) और सोलर पैनल

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now