ऑपरेशन ज़िंदगी : 24 घंटे से अधिक हो चुका लेकिन ‘मयंक’ दिखा नहीं, रेस्क्यू जारी

एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ की टीम के लगभग 100 सदस्य बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बच्चा 70 फीट की गहराई पर फंसा है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। साथ ही मेडिकल इमरजेंसी के लिए भी स्ट्रेचर, ऑक्सीजन, दवाइयाँ आदि मौक़े पर उपलब्ध बताई जा रही। फ़िलहाल ढलती शाम के साथ उगता मयंक देखने के तलाश में पूरी मानवता टक टकी लगाये बैठी है।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

घटना रीवा जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव का है। बच्चे का मयंक (6) पिता विजय आदिवासी है। वह खेत में बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान खेत में ही खुले पड़े बोरवेल में गिर गया। बोरवेल की गहराई 160 फीट गहरी बताई जा रही है।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now