बड़ी खबर : मासूम मयंक के लिए “ऑपरेशन ज़िंदगी” निरंतर जारी

त्योंथर, रीवा। बोरबेल के अंदर का पहला वीडियो सामने आ चुका था लेकिन उस वीडियो में मासूम मयंक साफ़ नहीं दिख रहा था। हालाँकि घटना को 14 – 15 घंटे बीत चुके हैं लेकिन अभी भी मासूम मयंक बोरवेल के अंदर ना जाने किस हाल में है।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

रीवा जिले की त्योंथर तहसील के मानिका गांव में 6 वर्षीय बालक मयंक पिता विजय कुमार आदिवासी खेलते हुए बोरवेल में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल एसडीम त्योंथर संजय जैन रेस्क्यू दल एवं पुलिस बल के साथ घटना स्तर पर पहुंच गये और बचाव कार्य में लग गये थे। शुरुआती जानकारी में बोरवेल लगभग 70 फीट गहरा है, इसमें दो ओर से पोकलेन मशीन द्वारा खुदाई लगातार की जा रही है। बच्चे को लगातार ऑक्सीजन दी जा रही है। बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। बच्चे के उपचार के लिए मेडिकल टीम भी एंबुलेंस के साथ मौके पर तैनात है। अंधेरा होने के बाद भी राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। समाचार मिलने के तुरंत बाद कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, त्योंथर 70 विधायक सिद्धार्थ तिवारी समेत अन्य अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच, राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

आपके लिए किफ़ायती फ़ोन का कलेक्शन Click Here

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।