पूरी निष्पक्षता तथा पारदर्शिता से निर्वाचन संपन्न होगा – प्रेक्षक श्री कुमार

file

कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षकों की उपस्थिति में उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सामान्य प्रेक्षक श्री संजीव कुमार ने कहा कि रीवा संसदीय क्षेत्र में चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समयबद्ध तैयारियां की जा रही हैं। निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों से जुड़े नोडल अधिकारी अपनी टीम के साथ कार्य कर रहे हैं। पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ निर्वाचन संपन्न कराया जाएगा। सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की अनुमति लेकर ही उनका उपयोग करें। निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवार के लिए निर्धारित आदर्श आचरण संहिता का पूरी तरह से पालन करें। चुनाव खर्च का पूरा विवरण निर्धारित रजिस्टरों में दर्ज कर व्यय लेखा टीम के समक्ष नियमित रूप से प्रस्तुत करें। निर्वाचन के संबंध में किसी भी तरह की कठिनाई होने पर जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराएं। यदि आवश्यक हो तो प्रेक्षकों को भी इससे अवगत कराएं। जिले में संसदीय निर्वाचन के लिए तैयारियाँ ठीक ढंग से की जा रही हैं।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

बैठक में पुलिस प्रेक्षक श्री योगेश कुमार गुप्ता तथा व्यय प्रेक्षक श्री अखिलेन्द्र प्रताप यादव ने भी उम्मीदवारों तथा उनके प्रतिनिधियों से निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं पर चर्चा की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के लिए रीवा और मऊगंज जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 2014 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 26 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान दलों के प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। उम्मीदवारों के साथ बैठक करके निर्वाचन संबंधी सभी प्रक्रियाओं की बिन्दुवार जानकारी दी जा चुकी है। चुनाव प्रचार तथा पेड न्यूज पर निगरानी रखी जा रही है। चुनाव प्रचार के समय निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम तथा सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है। बैठक में उम्मीदवार तथा उनके प्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा अनिल सोनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक लाल, सभी एसडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले उपस्थित रहे।

सस्ते दामों में आपके लिए मिड रेंज फ़ोन का कलेक्शन Click Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now