लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिले की ऐसी विधानसभा जहां 2023 के निर्वाचन में 30 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था उन मतदान केन्द्रों में बीएलओ की बैठक विधानसभावार आयोजित की जा रही है। स्वीप नोडल डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक 10 अप्रैल को आयोजित की गयी है। बैठक में स्वीप नोडल एवं सहायक स्वीप नोडल उपस्थित रहेंगे। बैठक के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभी तक किये गये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं आगामी दिनों में किये जाने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की समीक्षा की जायेगी।
विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here
पुरुषों के लिए टी-शर्ट Check Price
Post Views: 105