JCB के नाम के बारे में यह जानकर आप हैरान हो जाएंगे

कई वर्षों से देश के अलग – अलग हिस्सों में गढ्ढे खोदने, नाली बनाने, रेत – मिट्टी भरने जैसे आदि बड़े – बड़े काम कुछ ही मिनटों में खत्म करते जेसीबी को देखा होगा। अगर निर्माण की दुनिया ने कहें तो जेसीबी (JCB) ने जो क्रांति लाई है शायद ही किसी और ने लाई हो। लेकिन क्या आप जेसीबी के बारे में जानते हैं ?

आपको बता दें जेसीबी एक कंपनी है और जिसको आप जेसीबी बुलाते हैं उसका नाम बैकेहो लोडर (Backhoe Loader) है। जो कि जेसीबी (JCB) कंपनी द्वारा बनाया जाता है। जेसीबी (JCB) का पूरा नाम जोसेफ सैरिल बैमफोर्ड (Joseph Cyril Bamford) है और यह भारी भरकम मशीनें बनाती है। जेसीबी कंपनी भारी निर्माण कार्य, खेती बाड़ी, औद्योगिक क्षेत्र, भारी समान ढोने, माइनिंग, रेलवे, सड़कें जैसे बड़े – बड़े कार्यों के लिए मशीनें बनाती है। हालांकि हमारे गांव खेड़े में बैकेहो लोडर मतलब जिसे आप जेसीबी कहते हैं अगर काम करता दिखा तो लोग कौतूहल बस देखने के लिए काफी देर तक खड़े रह जाते हैं।

14KT White Gold Pendant for Women Check Price

बड़ी खबर : किताबें और ड्रेस खरीदने में स्कूल अब नहीं कर सकेंगे मनमानी

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now