निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी

लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर 22 अधिकारियों, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन डॉ. सौरभ सोनवणे ने निर्वाचन जैसे अतिसंवेदनशील व महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर संबंधितों से दो दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। आर्यानंदन पाण्डेय उ.मा. शिक्षक रायपुर सोनौरी, प्रेमशंकर तिवारी शिक्षक रायपुर सोनौरी, शिवनाथ साकेत विद्यालय तिवनी, अनिल कुमार सिंह विद्यालय बरसैता, अजीत सोनी विद्यालय लक्ष्मणपुर, दिनेश द्विवेदी उपयंत्री, कैलाश चर्मकार अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, बलिकरण प्रसाद चौधरी विद्यालय पनवार, सच्चेलाल कोल विद्यालय पनवार, अमित श्रीवास्तव, रामकैलाश कोल, शिवबदन पाल विद्यालय सितलहा, ममता शुक्ला रायपुर कर्चुलियान, सुनीता मिश्रा देवतालाब, आदेश सिंह विद्यालय रायपुर कर्चुलियान, सुचिता सिंह रौरा, राजकुमार सिंह बैकुण्ठपुर, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा विद्यालय बदरांव गौतमान, मंशाराम मौर्य सहायक संचालक उद्यान कार्यालय, जामवंतीदेवी विद्यालय भीर नईगढ़ी, प्रभा सिंह विद्यालय बेलवासुरसरी सिंह तथा श्रद्धा पाण्डेय विद्यालय महसांव को प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

उफ़ ये गर्मी : गर्मी के मौसम में जनसमुदाय को लू के प्रकोप से बचने की सलाह

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।