लोकसभा निर्वाचन 2024 : प्रथम दिवस किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन प्रस्तुत नहीं किया

FILE

लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 10 में लोकसभा सदस्य के निर्वाचन की अधिसूचना 28 मार्च को जारी कर दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन दाखिल करने के प्रथम दिवस 28 मार्च को किसी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

उल्लेखनीय है कि नामांकन पत्र 4 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए न्यायालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 3 निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग आफीसर अथवा सहायक रिटर्निंग आफीसर वैशाली जैन अथवा सहायक रिटर्निंग आफीसर प्रभाशंकर त्रिपाठी के समक्ष दाखिल कर सकते हैा। नामांकन पत्र दाखिल करने की अवधि में सार्वजनिक अवकाशों 29 मार्च गुड फ्राईडे, 31 मार्च रविवार तथा एक अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल नहीं होंगे। कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को लोकसभा आम निर्वाचन की अधिसूचना का निर्धारित स्थलों में प्रकाशन कराने के निर्देश दिए हैं।

अंकसूची न मिलने से छात्रवृत्ति रूकी तो कुल सचिव पर होगी कार्यवाही – कमिश्नर

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now