आंगनवाड़ी केन्द्रों में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान 21 मार्च को

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में रीवा एवं मऊगंज जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कैलेण्डर तैयार किया गया है। डॉ सौरभ सोनवण नोडल अधिकारी स्वीप ने बताया कि 21 मार्च को रीवा एवं मऊगंज जिले के सभी शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों तथा विद्यालयों में वॉल राइटिंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता की थीम वोट फॉर डेमोक्रेसी विषय पर छात्र-छात्राओं द्वारा वॉल राइटिंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता के दिन ही पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार 21 मार्च को ही रीवा एवं मऊगंज जिले की सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now