सांसद और कमिश्नर ने नव निुयक्त पटवारियों को दिए नियुक्ति पत्र

कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित समारोह में जिले में नव नियुक्त पटवारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। सांसद श्री जनार्दन मिश्र तथा रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर सांसद श्री मिश्र ने कहा कि देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। इसलिए तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। युवाओं को विभिन्न पदों में भर्ती का अवसर दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संकल्प के अनुसार समारोहपूर्वक नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जा रहा है। पटवारी राजस्व विभाग के कार्यों को संपन्न करने की मुख्य कड़ी है। नव नियुक्त पटवारी नई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें। सांसद ने सभी नव नियुक्त पटवारियों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कमिश्नर श्री डाड ने कहा कि शासकीय सेवा में शामिल होकर आप सबको आमजनता की सेवा का अवसर मिल रहा है। विभागीय कार्यों का आपको चार माह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की पूरी जानकारी को आत्मसात करके नई जिम्मेदारी ग्रहण करें। शासन के नियमों और निर्देशों के अनुरूप अपना कार्य करें। विभागीय जिम्मेदारियाँ निभाते हुए अनुशासन का पालन करें। किसी भी तरह की कठिनाई होने पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त करें। आप अच्छा कार्य करेंगे तो मैं सदैव आपके साथ रहूंगा और पूरा सहयोग करूंगा। लेकिन किसी भी तरह की गलती होने पर दण्डित करने में भी देर नहीं करूंगा। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला, अधीक्षक भू अभिलेख एवं तहसीलदार गुढ़ विनय शर्मा तथा नवनियुक्त पटवारी उपस्थित रहे।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रीवा के एमपीआरडीसी के सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।