संज्ञान में आया मामला रीवा जिले के सोहागी थाना अंतर्गत सोनौरी चौकी का बताया गया है। जहां पीड़ित महिला ने अपने पति ओम प्रकाश प्रजापति, ससुर गंगादीन प्रजापति, सास सुमित्रा देवी पर दहेज में एक लाख रूपए और एक मोटर साइकिल मांगने और मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला द्वारा बताया गया कि उक्त मामले में आज वो अपने पिता और मामा के साथ सोहागी थाना गई लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
क्या है मामला
मामला जनपद पंचायत त्यौंथर के कोटारी गांव का है, जहां जून 2021 में महिला की शादी हिंदू रीति रिवाज से ओम प्रकाश प्रजापति, गांव उसरी माफी थाना बड़गड़ जिला चित्रकूट से की गई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज के लालची सास – ससुर और पति ने बहू पर एक लाख रुपए और एक मोटर साइकिल की मांग पूरी करने के लिए दबाव बनाने लगे। जब मांग पूरी न हुई तो बहू को तरह – तरह से प्रताड़ित करने लगे। साथ ही महिला ने बताया कि इस दौरान चार बार गर्भपात कराया गया। इस प्रताड़ना से बचाव के लिए जब पुलिस थाना बड़गड़ पहुंची तो वहां भी कोई कारवाई नहीं हुई बल्कि उसके बाद ससुराल वालों ने जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पीड़ित महिला अपनी जान बचाकर मायके आ गई और यहां से न्याय के लिए गुहार लगा रही।
नींद में प्रशासन : कभी एम्बुलेंस तो कभी अधिकारियों की गाड़ी जाम में फंसी