पुलिस जनसंवाद : वाहन चलाते समय हम यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें – SDOP उदित मिश्रा

मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया की मंशा एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी आदेश अनुसार थाना सोहागी में “पुलिस जनसंवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जनसंवाद में एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि हम सबको यातायात नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। मोटर साइकिल चलाते वक्त यदि संभव हो तो मोटर साइकिल में बैठे दोनों लोग हेलमेट का प्रयोग करें क्योंकि कई बार दुर्घटना के ऐसे भी मामले देखने को मिलें हैं जिनमें हेलमेट की वजह से वाहन चालक की जिंदगी बच गई। इसलिए हमें हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। साथ ही आज कल नाबालिक बच्चे व बच्चियों के भागने की घटनाएं अधिक हो रही है, इसके लिए प्रथम दृष्टया मोबाइल फोन। कई मामलों में पाया गया की मोबाइल का गलत उपयोग हुआ है। बच्चों के माता – पिता जो अपने बच्चों को मोबाइल तो दे देते हैं लेकिन उनके क्रिया कलापों पर ध्यान नहीं देते और न ही मोबाइल इस्तेमाल में नियंत्रण करते हैं। घंटों मोबाइल में व्यस्त या बात करते हुए देखने पर भी उनसे ये नहीं पूछते कि वो क्या कर रहे या किससे बात कर रहे हैं। माता – पिता ये भूल जाते हैं कि यदि कोई नाबालिक बच्चे व बच्चियां घर से भाग जाते हैं तो उसके लिए दोषी उनके माता-पिता ही होंगे। हमें अपने बच्चों को यह समझाना होगा कि वो मोबाइल फोन का सदुपयोग करें और अपने भविष्य के विकास के लिए नई चीज़ें खोजे। अक्सर पढ़ाई – लिखाई से दूर बच्चे आनलाइन गेम में व्यस्त देखे जाते हैं या फिर प्रेम प्रसंगों में पड़ जाते हैं जो उनके भविष्य के लिए खतरनाक हो सकता है। संवाद में थाना प्रभारी गोकुलानंद पाण्डेय ने बताया कि यदि किसी अंजान व्यक्ति के द्वारा हमारे किसी परिचित का नाम लेकर फोन किया जाता है कि मैं अमुक जगह जा रहा था रास्ते में मेरी मोटर साइकिल का पेट्रोल खत्म हो गया आप हमारे फोन में पैसे डाल दो तो उस व्यक्ति के मोबाइल में पैसे डालने से पूर्व हमें उस व्यक्ति ने जिसका नाम लिया था, अपने उस परिचित को एक बार फोन लगाकर यह बात अवश्य जान ले कि क्या उन्होंने आपको फोन किया था या नहीं साथ ही अपरिचित व्यक्ति को कभी भी अपने आधार एवं बैंक से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी को साझा न करें। यदि आपने अंजान व्यक्ति से अपनी पूरी जानकारी साझा कर दी तो वह व्यक्ति साइबर फ्रॉड के माध्यम से आपके साथ धोखाधड़ी करके आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है या दुरपयोग कर सकता है। जान संवाद के दौरान कार्यक्रम में तहसीलदार राजेश तिवारी, कौशलेश द्विवेदी, सरपंच शेषमणि मिश्रा सहित अन्य नागरिक जन मौजूद रहे।

राजस्व महाअभियान में 20 हजार से अधिक प्रकरणों का हुआ निराकरण

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now