जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के वेतन रुके

एक के बाद एक कार्यवाई से सुर्खियां बटोर रहीं मध्य प्रदेश के रीवा जिला की कलेक्टर प्रतिभा पाल ने इस बार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों पर नकेल कसी है। जिससे उनकी फ़रवरी माह की वेतन अटक सकती है। जानकारी के अनुसार रीवा जिले के हितग्राहियों की समग्र से आधार लिंकिंग की कार्यवाही कम करने तथा आधार लिंकिंग कार्य में पर्याप्त रुचि न लेने पर जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का फरवरी माह का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं। आपको याद दिला दें समग्र से आधार लिंक करने के आदेश काफी समय से ठन्डे बस्ते में थे और महज खानापूर्ति के चलते जिला कलेक्टर को कड़े रुख अपनाने पड़े।

अब देखना होगा कि क्या जिला कलेक्टर रीवा का जन हितैषी रुख जनता को लूट रहे गैस एजेंसियों पर ही पड़ेगा या मामले से मुँह मोड़ लिया जायेगा !

प्रशासन को आंख दिखा गीता गैस एजेंसी द्वारा किया जा रहा हितग्राहियों का खुलेआम शोषण, जिम्मेदार मौन

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now