बॉलीवुड सुपरस्टार खिलाड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है और बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म की शुटिंग खत्म हुई हैं। जॉर्डन में शुटिंग के बाद फिल्म की शुटिंग खत्म हो गई है। जॉर्डन में शुटिंग के दौरान अक्षय और टाइगर ने कई तस्वीरें साझा की थी जो काफी वायरल हुई। जानकारी के मुताबिक फिल्म की शुटिंग खत्म हो चुकी है और अब अक्षय और टाइगर के साथ – साथ फिल्म की टीम प्रोमोशन में व्यस्त हो गई है। इन दिनों फिल्म के कलाकार मीडिया से बातचीत भी कर रहे हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान फिल्म के कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिज ने अक्षय कुमार के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है। बॉस्को ने फिल्म के चार गाने कोरियोग्राफ किए हैं और अब हाल ही में एक बातचीत के दौरान अक्षय संग काम करने का अनुभव शेयर करते हुए बॉस्को ने अक्षय की जमकर तारीफ करी है। बॉस्को ने कहा कि अक्षय का काम के प्रति समर्पण और काम कमाल का है। उन्हें सूटिंग के दौरान 101-102 बुखार होने के वाबजूद उन्होंने शुटिंग रद्द नहीं की और काम करते रहे। वो फौलाद हैं। अक्षय की तारीफ करते हुए बॉस्को ने आगे कहा कि अक्षय 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं करते लेकिन आंठ घंटों में सेट छोड़कर भी नहीं जाते। जॉर्डन शुट के दौरान अक्षय ठीक नहीं थे। रिहर्सल भी नहीं की थी, 101-102 बुखार था लेकिन फिर भी उन्होंने शूट किया। हमने बैक-टू-बैक चार गाने शुट किए। इस दौरान वहां बहुत ठंड थी लेकिन वे सेट से नहीं हटे। आपको क्या लगता है खिलाड़ी अक्षय कुमार को लेकर कमेंट में जरूर बताएं।
विंध्य अलर्ट समाचार के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें