लोकतंत्र को वरदान बनाने का सपना पत्रकारिता ने पूरा किया – उप मुख्यमंत्री

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन ईको पार्क रीवा में आयोजित किया। सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि पत्रकारिता बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य है। पत्रकार भाई अनेक कठिनाईयों का सामना करते हुए जनता की आवाज बुलंद करते हैं। सरकार और जनता के बीच पत्रकार ही संवाद की कड़ी हैं। सरकार और प्रशासन को कमियाँ बताकर पत्रकार उस कमी को दूर करने का माध्यम बनते हैं। लोकतंत्र को वरदान बनाने का सपना पत्रकारिता ने ही पूरा किया है। इसीलिए इसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में पत्रकार भवन बनाने तथा पत्रकारों के आवासीय भवन निर्माण के लिए जमीन चिन्हांकन के प्रयास किए गए हैं। यदि जमीन उपलब्ध हो तो पत्रकार भवन का निर्माण शीघ्र करा दिया जाएगा। जमीन आवंटन की प्रक्रिया लंबी है इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा। पत्रकार कल्याण के संबंध में जो मांगे रखी गई हैं उन पर भी समुचित कार्यवाही की जाएगी। समारोह में अखिलेश पाण्डेय ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि रीवा में पत्रकार भवन की बहुत आवश्यकता है। शासन ने 2014 में पत्रकारों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से विवेचना के निर्देश दिए थे। इसका पालन कराया जाए। द्वेषवश पत्रकारों के विरूद्ध दर्ज प्रकरण समाप्त किए जाएं। समारोह में शहडोल संभाग के मोहम्मद अली ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में संगठन की ओर से क्रिकेटर सौम्य पाण्डेय, गायिका मान्या पाण्डेय तथा श्रेष्ठ कार्य करने वाले विभिन्न जिलों के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। समारोह में संगठन के प्रांताध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया, नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, समाजसेवी गुरमीत सिंह मंगू तथा बड़ी संख्या में रीवा एवं शहडोल संभाग के पत्रकारगण उपस्थित रहे।

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now