धान की खरीदी में अनियमितता बरतने पर कलेक्टर खरीदी केन्द्र प्रभारी को दिया नोटिस

collector

जिले में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया गया। डभौरा वेयर हाउस में बनाए गए खरीदी केन्द्र में लक्ष्मी स्वसहायता समूह जोन्हा द्वारा धान की खरीद की गई। धान की खरीदी में अनियमितता बरतने पर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने स्वसहायता समूह की अध्यक्ष तथा खरीदी प्रभारी को नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के अनुसार खरीदी केन्द्र में जिला विपणन अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान खरीदी प्रभारी, सर्वेयर तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर अनुपस्थित पाए गए। खरीदी केन्द्र में कोई भी बैनर, नमी मापक यंत्र, छन्ना तथा अन्य आवश्यक उपकरण नहीं पाए गए। इन्हें गंभीर अनियमितता मानते हुए नोटिस दिया गया है। नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर समूह को ब्लैकलिस्ट करने, जमा की गई 10 लाख रुपए सुरक्षा निधि को राजसात करने तथा प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9294525160

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के साथ – साथ और भी निःशुल्क सुविधाएँ उपलब्ध करा रहा चाकघाट व्यापर मंडल

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now