बड़ी खबर : गन्ने टोल कर्मियों ने पत्रकारों के साथ की मारपीट और अभद्रता

25 किलोमीटर के भीतर चल रहें हैं दो टोल बैरियर

रामलखन गुप्त, चाकघाट। नगर की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के गन्ने टोल बैरियर पर आए दिन गाली गलौज मारपीट अभद्रता एवं अराजकता की घटनाएं होती ही रहती हैं किंतु आज टोल वैरियर पर तैनात कर्मचारियों ने पत्रकारों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट किया, जिससे आक्रोशित क्षेत्रीय जनों ने टोल बैरियर पर धरना दे दिया जिसे अधिकारियों की समझाइस पर समाप्त किया गया। ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर 25 किलोमीटर के भीतर दो जगह टोल बैरियर लगाकर शासन के नियमों की धज्जियां उड़ते हुए वसूली की जा रही है। जिसका विरोध एक लंबे समय से किया जा रहा है। सुहागी पहाड़ पर जहां एक टोल के द्वारा वसूली की जा रही है वहीं 25 किलोमीटर के भीतर ही ग्राम गन्ने के पास भी दूसरा टोल बैरियर लगाकर वसूली की जा रही है। इस मार्ग पर लगे टोल बैरियर के मामले में केंद्रीय परिवहन मंत्री माननीय नितिन गडकरी की योजना और घोषणा पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। चाकघाट नगर के समीप। उत्तर प्रदेश की सीमा में लगे गन्ने हर्रो टोल बैरियर पर अवैध वसूली एवम गुंडागर्दी को लेकर क्षेत्र में हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है।आज सुबह करीब ग्यारह बजे कुछ पत्रकार अपने साथियों के साथ निजी वाहन से निकल रहे थे कि टोलकर्मियों द्वारा किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हुई और वहां पर पदस्थ कर्मियों ने पत्रकार से लपट कर मारपीट करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते कुछ और टोलकर्मी लाठी डंडा लेकर वहां पहुंचे और पत्रकारों पर हमला बोल दिए जिसमे कई पत्रकार घायल हुए और कई को गंभीर चोटें आईं। मारपीट देख कर आक्रोशित राहगीरों और क्षेत्रिय जनता ने टोल पर धरना शुरू कर दिया।सूचना पर एसीपी बारा सन्त लाल सरोज,एस ओ बारा, थाना प्रभारी शंकरगढ, थाना प्रभारी खीरी, थाना प्रभारी कौंधियारा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, उधर भीड़ बढ़ती देख मारपीट करने वाले टोलकर्मी ऑफिस में घुस कर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और कुछ टोलकर्मी खेत की तरफ भाग निकले। भीड़ के साथ पत्रकारों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए।एसीपी बारा के काफी मान मनौवल के बाद ऑफिस से तीन टोलकर्मी निकले जिन्हे बारा थाना ले जाया गया। उधर से गुजर रहे क्षेत्रिय विधायक डॉक्टर वाचस्पति ने भी पुलिस अधिकारियों से बताया कि गन्ने टोल पर आए दिन आम जनमानस के साथ टोलकर्मी गुंडागर्दी व मारपीट करते हैं। जनमानस की मांग थी कि दस किलोमीटर तक के स्थानीय लोगों के वाहनों को टोल फ्री करने,अपराधी प्रवृत्ति के लोगों और महिलाओं को टोल प्लाजा से हटाने को कहा। इस घटना को लेकर कई पत्रकार संगठनों ने कड़ी निन्दा कि और तत्काल कार्यवाही की मांग की। इंस्टॉल बैरियर को लेकर पूर्व में भी प्रशासन से मांग की जाती रही कि जब सुहागी पहाड़ पर टोल के नाम पर वसूली किया जा रहा है तो गन्ने हर्रो में लगे टोल को समाप्त किया जाए। इसके लिए बराबर पत्राचार एवं समाचार पत्रों के माध्यम से बात उठाई जा रही है किंतु बैरियर पर तैनात अराजक तत्वों के द्वारा आए दिन हो रही मारपीट एवं अभद्रता की घटनाओं से क्षेत्र में असंतोष एवं भय का वातावरण बना हुआ है।

हर पल की खबर के लिए क्लिक करें और जुड़े व्हाट्सप्प चैनल से

त्यौंथर ब्लॉक के सिविल अस्पताल में म.प्र. शासन की पहल पर कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का हुआ आयोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।