पं० चन्द्र शेखर आजाद फौज युवा संगठन ने निकाला कैंडल मार्च

2019 में पुलवामा में शहीद हुए जवानों के शहादत को याद करते हुए उनके पुण्यतिथि पर पं० चन्द्र शेखर आजाद फौज युवा संगठन त्यौंथर द्वारा प्रधान कार्यालय से पुरवा चौराहे तक भारत माता कि जय वंदे मातरम् जैसे गगन भेदी नारो के साथ कैंडल मार्च निकाली गईं और कार्यालय में शहीदों को नम आंखों से याद करते हुए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजली दी गई, इस दौरान संगठन अध्यक्ष आज़ाद अनिकेत, सचिव अभिषेक तिवारी, सह कोषाध्यक्ष आयुष गुप्ता, महामंत्री यश सिंह बघेल, मंत्री प्रकीत चन्द्र गुप्ता, संदीप तिवारी,देवाशीष तिवारी, शैलेंद्र द्विवेदी (शैलु)आशीष तिवारी, अर्पित तिवारी (मासूम)दीनदयाल तिवारी, राहुल मिश्रा सत्येंद्र सिंह,रमेश चंद्र भान, सत्यम गुप्ता, अरुण कुमार सिंह,सूरज दुर्गेश करण दीपक शेर बहादुर साहू रामबाबू विश्वजीत सिंह बघेल नीरज,निलेश दिनेश साहू भोले लवलेश चाहत,सतीश,शिवम कुमार आदिवासी सहित ग्रामवासी एवं युवा उपस्थित रहे।

रीवा लोकायुक्त ने ट्रैप कि कार्यवाई करते हुए भ्रष्ट पटवारी को 20000 कि रिश्वत लेते दबोचा

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now