केन्द्रीय जेल रीवा में बंदियों को दिया गया स्वरोजगार का प्रशिक्षण

केन्द्रीय जेल रीवा में जेल प्रशासन के सहयोग से यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा संचालित आरसेटी ने बंदियों को स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया। इस संबंध में जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि अपनी सजा पूरी करने के बाद बंदी जब जेल से बाहर जाएंगे तो उन्हें सामान्य जीवन जीने एवं आर्थिक सहयोग के लिए स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जेल में आयोजित स्वरोजगार प्रशिक्षण में 22 महिला बंदियों को खिलौना बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह 35 पुरूष बंदियों को स्क्रीन प्रिंटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस सात दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय खरे ने किया। कार्यक्रम में आरसेटी के संचालक एमजे राय, प्रशिक्षक अखिलेश मिश्रा, प्रशिक्षक श्रीमती सुहाना त्रिपाठी तथा प्रशिक्षक राकेश मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उप जेल अधीक्षक संजीव कुमार गेदले, योगेन्द्र परमार तथा जेल के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

आमजनता के आवेदन : अपर कलेक्टर डॉ सौरभ सोनवणे ने आमजनता के 56 आवेदन पत्रों में जन सुनवाई की

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now