रीवा संभाग के सभी जिलों में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत संभाग के सभी गांवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। अभियान में 31 जनवरी तक संभाग के सभी जिलों में नामांतरण, सीमांकन तथा बंटवारा के 11193 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। अभियान की अवधि में नामांतरण के 6316, अविवादित बंटवारे के 1334 तथा सीमांकन 3543 प्रकरणों का निराकरण किया गया। सीमांकन प्रकरणों के निराकरण में रीवा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। जबकि सीधी जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। बंटवारा प्रकरणों के निराकरण रीवा जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। राजस्व महाअभियान में राजस्व अधिकारियों द्वारा प्रकरणों की नियमित सुनवाई करके इनका लगातार निराकरण किया जा रहा है। अभियान के दौरान 29 फरवरी तक एक साल से अधिक अवधि से लंबित सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
आप अपनी ख़बर, शिकायत या सुझाव यहाँ साझा कर सकते हैं। हम आपकी निजता का पूरा ख्याल रखेंगे।
आयुष्मान कार्ड : नगर परिषदों में लगाए शिविरों में बनाए गए 1337 आयुष्मान कार्ड




