राजस्व अभियान में 15 जनवरी से पूर्व दर्ज नामांतरण के सभी प्रकरण निराकृत करें – कलेक्टर

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी एसडीएम राजस्व महाअभियान की प्रतिदिन समीक्षा कर रिपोर्ट दें। राजस्व प्रकरणों के लंबित रहने के कारणों को दूर करते हुए प्रकरणों का निराकरण कराएं। अभियान में 15 जनवरी से पूर्व दर्ज नामांतरण के सभी प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण करें। प्रत्येक राजस्व निरीक्षक को प्रतिदिन सीमांकन के लक्ष्य देकर उसके अनुरूप सीमांकन कराएं। अभियान के दौरान राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं है। प्रकरण निराकृत करके आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज कराएं। नक्शा तरमीम तथा खसरे में सुधार के लिए पटवारियों की ड्यूटी तहसील में लगाएं। अभियान पूरा होने तक नक्शा तरमीम तथा खसरे में सुधार के सभी प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण कराएं। राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि अभियान के दौरान किसान सम्मान निधि की ई केवाईसी अपडेशन का कार्य शत-प्रतिशत किया जाना है। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इसके लिए ग्रामवार रोजगार सहायकों की तैनाती करें। पटवारी इस कार्य में रोजगार सहायकों को सहयोग देंगे। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतिदिन ई केवाईसी अपडेशन की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसी तरह आयुष्मान भारत योजना के शेष बचे पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जाएंगे। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार सहायकों के माध्यम से तथा ब्लॉक मेडिकल आफीसर आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से नए आयुष्मान कार्ड जारी कराएं। इसके पात्र तथा छूटे हुए हितग्राहियों की ग्रामवार सूची उपलब्ध करा दी गई है। खाद्यान्न पर्ची तथा संबल कार्डधारी हितग्राही भी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं। इन्हें भी आयुष्मान कार्ड जारी कराएं। नए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक से तीन फरवरी तक प्रत्येक गांव में शिविर लगाए जाएंगे। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इसका प्रत्येक गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। इसी तरह नगरीय निकाय में भी शिविर लगाए जाएंगे।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पूर्ण गौशालाओं का 31 जनवरी तक विधिवत संचालन कराएं। पूर्ण गौशालाओं के पंजीयन की भी तत्काल कार्यवाही शुरू करें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौशालाओं में बिजली-पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में गौवंश अभ्यारण्य निर्माण के प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निराकरण करें। अपर कलेक्टर इसकी नियमित समीक्षा करें। राजस्व प्रकरणों का निराकरण करके उन्हें आरसीएमएस पोर्टल में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। यदि किसी भी राजस्व न्यायालय में ऑफलाइन प्रकरण मिले तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। अभियान के दौरान एक साल से अधिक अवधि से लंबित सभी राजस्व प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण कराएं।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। मतदाता सूची के संबंध में नाम जोड़ने, काटने और स्थानांतरित करने के प्राप्त आवेदनों को समय सीमा में निराकृत करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, एसडीएम त्योंथर संजय जैन, संयुक्त कलेक्टर आरके सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे।

सफलता पूर्वक संपन्न हुआ चाकघाट व्यापर मंडल द्वारा आयोजित तीसरा निःशुल्क शिविर

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now