उप मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट तथा फोरलेन की सर्विस लेन निर्माण की समीक्षा की

उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में एयरपोर्ट से जुड़े निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट से जुड़े निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा कराएं। इसके प्रवेश द्वार से रिंग रोड-2 को जोड़ने वाली सड़क के लिए भू अर्जन का कार्य पूरा कराकर इसका निर्माण शीघ्र शुरू कराएं। अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल एयरपोर्ट में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्वीकृत निर्माण कार्य तत्काल शुरू करें। लाइन की शिफ्टिंग के साथ नई लाइन तैयार करने का काम भी शुरू कराएं। एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का 26 जनवरी को निरीक्षण किया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि फोर लेन सड़क की अगडाल में छूटी हुई सर्विस लेन का निर्माण दो दिवस में पूरा कराएं। इसका गणतंत्र दिवस में लोकार्पण किया जाएगा। एयरपोर्ट निर्माण तथा फोरलेन निर्माण से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दें। कलेक्टर सभी मुआवजा प्रकरणों का निराकरण कराएं। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि एयरपोर्ट से रिंगरोड-2 तक सड़क मार्ग के लिए भू अर्जन की कार्यवाही लगभग पूरी हो गई है। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने पचमठा रोड के निर्माण के संबंध में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग केपी द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह तथा एयरपोर्ट निर्माण से जुड़े अधिकारी एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now