राष्ट्रीय मतदाता दिवस : निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को आयोजित

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। रीवा जिले का मुख्य कार्यक्रम ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय सभागार में प्रात: 11 बजे से आरंभ होगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम प्रत्येक मतदान केन्द्र में आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में मतदाता सूची में शामिल नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह में निर्वाचन कार्य तथा मतदाता सूची के संशोधन एवं परिवर्धन कार्य में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस में संबंध में शिक्षण संस्थाओं में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के लिए आवश्यक प्रबंध करें। शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य जिला निर्वाचन कार्यालय से समन्वय बनाकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएं।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now