राजस्व महाअभियान में तीन दिनों में 675 गांवों में हुआ बी-1 वाचन

जिले की सभी तहसीलों में 15 जनवरी से राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों को दर्ज करने के लिए ग्रामवार शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में तैनात पटवारी गांव के प्रमुख सार्वजनिक स्थल तथा ग्राम पंचायत में बी-1 का वाचन कर रहे हैं। अभियान के आरंभिक तीन दिनों में 675 गांवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले ने बताया कि जिले के कुल 1747 राजस्व ग्रामों में बी-1 का वाचन करने के लिए 29 फरवरी तक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। अब तक तहसील जवा के 143, त्योंथर के 122, गुढ़ के 88, मनगवां के 80 तथा सेमरिया तहसील के 75 गांवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। इसी तरह तहसील सिरमौर के 68, रायुपर कर्चुलियान के 46 तहसील हुजूर के 31 तथा हुजूर नगर तहसील के 22 गांवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। बी-1 के वाचन के बाद मृतक भू स्वामियों की जानकारी प्राप्त होने पर फौती नामांतरण के प्रकरण मौके पर दर्ज कर निराकृत किए जा रहे हैं।

त्योंथर के लाल को नम आँखों से दी गई अंतिम विदाई – शहीद अनिल कुमार मिश्र

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now