बघेड़ी चौराहे में ना शौचालय ना यात्री प्रतीक्षालय, दिया गया ज्ञापन

नगर परिषद् चाकघाट के नदी पार बघेड़ी के वार्ड क्रमांक 13, 14, 15 के मध्य स्थिति बघेड़ी चौराहा में अब तक कोई भी सार्वजनिक शौचालय या सुलभ काम्प्लेक्स है। आपको बता दें बघेड़ी चौराहा, रीवा के साथ – साथ सोहागी, त्योंथर, जवा, रायपुर सोनौरी और प्रयागराज को जोड़ता है। जिसकी वजह से दिन भर में लगभग हज़ारों के तादाद में लोग बघेड़ी चौराहे से विभिन्न क्षेत्रों के लिए यात्रा करते हैं। आधे से ज्यादा बघेड़ी व्यापारिक है और राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के किनारे ही बसा हुआ है। बावजूद अब तक ना ही नगर पालिका की तरफ से अथवा ना ही स्वच्छ भारत मिशन की तरफ से इस मामले में संज्ञान लिया गया। अब ऐसे हालात में अगर किसी महिला या पुरुष को शौचालय की जरुरत पड़ती है तो उसे अपनी यात्रा लगभग – लगभग स्थगित कर घर ही लौटना पड़ता है। इस गंभीर विषय को लेकर जनकल्याण सेवा समिति बघेड़ी द्वारा नगर परिषद् चाकघाट में ज्ञापन दिया गया है। इस दौरान अध्यक्ष लालबहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष रामबाबू केशरवानी, सदस्य हरिहर प्रसाद केशरवानी, प्रेमचन्द्र केशरवानी, पुष्पराज सिंह, सत्यबहादुर सिंह, मुकेश गुप्ता, सुनील केशरवानी, सोनू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

चुनावी समीक्षा हो या सियासी दांव हो – हर पल की खबर के लिए क्लिक करें और जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से

एक नज़र
पहले भी कई बार इस मामले को लेकर विंध्य अलर्ट द्वारा खबरें चलाई जा चुकी है बावजूद अब तक ना तो नगर परिषद् ने संज्ञान लिया और ना ही जिला कलेक्टर ने। बघेड़ी चौराहे की उपेक्षा का ये आलम है की यात्री प्रतीक्षालय चौराहे से इतना दूर बना दिया गया है की लोग उसका निजी इस्तेमाल करने लगे हैं। हालाँकि बघेड़ी चौराहे में जगह की कमी नहीं है, यहाँ आराम से शौचालय, यात्री प्रतीक्षालय, स्वच्छ जल आदि की व्यवस्था आसानी से की जा सकती है लेकिन शायद मोटा लिफाफा मिल जाने की वजह से जिम्मेदार अधिकारी कन्नी काट लेते हैं। फ़िलहाल शौचालय और यात्री प्रतीक्षालय के लिए और कितना इंतजार करना पड़ेगा यह तो नगर परिषद् चाकघाट के अधिकारी और अध्यक्ष ही बता सकते हैं।

चुनावी समीक्षा हो या सियासी दांव हो – हर पल की खबर के लिए जुड़ें फेसबुक पेज से

राजस्व महाअभियान में नक्शा तरमीम के सभी प्रकरणों का होगा निराकरण

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now