रीवा जिले में किसानों को अब तक इतने टन खाद का हुआ वितरण

FILE

किसानों के लिए खाद की समुचित व्यवस्था की गयी है। रीवा जिले में सहकारी समिति विपणन संघ तथा निजी विक्रेताओं के पास 8 जनवरी की स्थिति में 12457.35 टन यूरिया तथा 3584.43 टन डीएपी खाद उपलब्ध है। इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि जिले के किसान खाद की आपूर्ति के लिए चिंतित न हो। खाद की नियमित आपूर्ति जारी है। यूरिया की रैक नियमित अंतराल से प्राप्त हो रही हैं। उप संचालक ने बताया कि अब तक किसानों को रबी फसल के लिए कुल 44588.58 टन खाद का वितरण किया जा चुका है। इसमें 24753.31 टन यूरिया तथा 11550.48 टन डीएपी का वितरण शामिल है। इसके साथ-साथ 6867.15 टन एनपीके का भी वितरण किया गया है। सिंगल तथा डबल लाक से प्रतिदिन खाद वितरित की जा रही है। जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में मुख्य रूप से यूरिया खाद की माँग है।

सभी को फाईलेरिया की दवा बूथ में ही खिलाने के प्रयास करें – कलेक्टर

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now