शासन की योजनाओं से लाखों हितग्राही हुए लाभान्वित

रीवा जिले में शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं से लाखों हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बनी लाड़ली लक्ष्मी योजना से एक लाख 38 हजार 176 बेटियों को लाभान्वित किया गया है। लाड़ली बहना योजना से चार लाख 10 हजार 996 महिलाओं को 3287 करोड़ 96 लाख 8 हजार रुपए अब तक दिए जा चुके हैं। इस योजना से हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में राशि जारी की जाती है। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से 12 हजार रुपए की राशि हर साल दी जा रही है। इन दोनों योजनाओं का लाभ जिले के दो लाख 7 हजार 77 किसानों को मिल रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों परिवारों को पक्के मकान की सौगात दी गई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से एक लाख 49 हजार 688 तथा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से 18 हजार 675 गरीब परिवारों को पक्के मकान मिले हैं।

चुनावी समीक्षा हो या सियासी दांव हो – हर पल की खबर के लिए जुड़ें फेसबुक पेज से

गरीब परिवारों को हर साल 5 लाख रुपए तक के उपचार की सुविधा देने के लिए जिले में 11 लाख 459 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। अब तक एक लाख 5 हजार 83 हितग्राहियों ने आयुष्मान कार्ड का उपयोग करके 146 करोड़ 83 लाख रुपए की उपचार सहायता प्राप्त की है। इससे उन्हें हृदय रोग, किडनी, मानसिक रोग तथा अन्य गंभीर रोगों के उपचार की सहायता मिली। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रीवा में की गई 2022 एन्जियोप्लास्टी में से 1500 आयुष्मान कार्डधारी रोगियों की थी। रीवा जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दो लाख 78 हजार 92 परिवारों को खाद्यान्न पर्ची जारी की गई है। इनके 12 लाख 25 हजार 428 सदस्यों को हर माह 5 किलो नि:शुल्क खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है। वर्ष 2023 में आयोजित रोजगार मेलों से 12 हजार 325 युवाओं को रोजगार का अवसर मिला। किसानों के लंबित ऋणों की ब्याजमाफी योजना के तहत 16221 किसानों को 22 करोड़ 76 लाख रुपए की ब्याज की राशि माफ कर उन्हें लाभान्वित किया गया।

चुनावी समीक्षा हो या सियासी दांव हो – हर पल की खबर के लिए क्लिक करें और जुड़े व्हाट्सप्प चैनल से

मुख्यमंत्री रीवा में करेंगे 337 करोड़ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।