5 जनवरी को रीवा आयेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 5 जनवरी को रीवा में आयोजित आभार यात्रा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री आमसभा को संबोधित करने के साथ समीक्षा बैठक में सभाग के विभिन्न कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव के दौरे के विभिन्न कार्यक्रमों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात किए हैं। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को कानून और व्यवस्था के लिए संपूर्ण रूप से जिम्मेदारी सौंपी है। उनके अधीन सभी अधिकारी तैनात रहेंगे।

जारी आदेश के अनुसार सभा स्थल एनसीसी मैदान में एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, एसडीएम त्योंथर पीके पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर राजेश सिन्हा तथा एसडीएम सिरमौर भारती मेरावी को तैनात किया गया है। आभार यात्रा के सम्पूर्ण मार्ग की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संयुक्त कलेक्टर अनुराग तिवारी तथा तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला को सौंपी गई है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले को तैनात किया गया है। राजनिवास सर्किट हाउस तथा हेलीपैड में डिप्टी कलेक्टर रामनिवास सिंह सिकरवार एवं नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला तैनात रहेंगे। एसडीएम रायपुर कर्चुलियान को सभा स्थल तथा नायब तहसीलदार हुजूर अरूण यादव को हेलीपैड में तैनात किया गया है। एसडीएम गुढ़ संजय जैन पुलिस के साथ समन्वय करेंगे। नायब तहसीलदार हुजूर विन्ध्या मिश्रा आभार यात्रा में तैनात रहेंगी।

जाने जिले में कितने टन धान कि हुई खरीद और किसानों को कितना मिला दाम

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now