केन्द्रीय जेल रीवा की गौशाला को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

नए साल में रीवा जिले में एक और उपलब्धि जुड़ी। केन्द्रीय जेल रीवा में संचालित गौशाला को आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इस संबंध में अधीक्षक जेल सतीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि जेल में संचालित गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था, गौवंशों की उचित देखभाल तथा गौ सेवा के लिए आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। आईएसओ की टीम द्वारा गौशाला का निरीक्षण करने के बाद निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं पाए जाने के बाद आईएसओ प्रमाण पत्र जारी किया गया है। जेल में संचालित प्रदेश की प्रथम गौशाला रीवा केन्द्रीय जेल की गौशाला है जिसे आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। गौशाला में समुचित साफ-सफाई तथा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए उप जेल अधीक्षक योगेन्द्र परमार तथा सहायक जेल अधीक्षक श्याम सिंह कुशवाह द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। जेल अधीक्षक ने समस्त जेल स्टाफ को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने रीवा जिले की हितग्राही सुखिया केवट से किया संवाद

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now