विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में 40 मतदान केन्द्र अब नए भवन में


निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में संशोधन की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र देवतालाब के 40 मतदान केन्द्रों में संशोधन किया गया है। अब इन मतदान केन्द्रों को नए भवन में स्थापित किया गया है। नवीन मतदान केन्द्र उसी परिसर में स्थित हैं जिसमें पूर्व में मतदान संपन्न होता रहा है। एसडीएम मऊगंज बीके पाण्डेय के प्रस्ताव के अनुसार मतदान केन्द्रों में परिवर्तन किया गया है।

कलेक्टर ने बताया कि मतदान केन्द्र क्रमांक 39 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरिगवां, म.के.क्र. 51 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलहा कोठार, म.के.क्र. 64 शा. प्राथमिक शाला नीबी राजा सिंह, म.के.क्र. 86 पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंधवार में बनाया गया है। म.के.क्र. 95 प्राथमिक शाला डगडौआ पड़रिया टोला, म.के.क्र. 105 प्राथमिक शाला गनिगंवा, म.के.क्र. 112 प्राथमिक शाला घुघरी तथा म.के.क्र. 114 शासकीय हाई स्कूल पटपरा उत्तरी कमरा तथा म.के.क्र. 115 इसी स्कूल में दक्षिणी कमरे में बनाया गया है। म.के.क्र. 118 प्राथमिक शाला घोरहा टोला ढनगन, म.के.क्र. 125 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनिकवार क्रमांक दो, म.के.क्र. 127 हाई स्कूल दुअरा 273 तथा म.के.क्र. 130 शासकीय विद्यालय पथरहा में बनाया गया है। म.के.क्र. 131 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भउआर, म.के.क्र. 134 शासकीय हाई स्कूल तिवरिगवां, म.के.क्र.136 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ तथा म.के.क्र. 139 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डेल्ही में बनाए गए हैं।

इसी तरह म.के.क्र. 143 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवगांव, म.के.क्र. 145 शा. पूर्व माध्य. विद्या. पलिया 351, म.के.क्र. 146 शासकीय बालक हाई स्कूल नवागांव उन्मूलन, म.के.क्र. 147 शा. पूर्व माध्य. विद्या. नवागांव, म.के.क्र. 151 शा. पूर्व माध्य. विद्या. पलिया 352 तथा म.के.क्र. 155 पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय रघुराजगढ़ में बनाए गए हैं। म.के.क्र. 158 प्राथमिक शाला धवैया 291, म.के.क्र. 159 शा. पूर्व माध्य. विद्या. अहिरगवां, म.के.क्र. 160 प्राथमिक शाला खुरहा, म.के.क्र. 167 पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरा, म.के.क्र. 169 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़रिया पूर्वी भवन तथा म.के.क्र. 171 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय झांझर में बनाए गए हैं। म.के.क्र. 174 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलहाई, म.के.क्र.179 प्राथमिक शाला मनिकवार उत्तर टोला, म.के.क्र. 182 शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय हटवा, म.के.क्र. 188 शासकीय हाई स्कूल डिघवार 391 कमरा नम्बर एक तथा म.के.क्र. 189 इसी भवन में कमरा नम्बर दो में बनाए गए हैं। म.के.क्र. 191 शासकीय हाई स्कूल बराती 692, म.के.क्र. 211 शासकीय हाई स्कूल छुहिया में बनाए गए हैं। शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय फरहदा में चार मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें कमरा नम्बर एक में म.के.क्र. 237, कमरा नम्बर तीन में म.के.क्र. 238, कमरा नम्बर दो में म.के.क्र. 239 तथा कमरा नम्बर चार में म.के.क्र. 240 बनाए गए हैं।


Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।