अवैध रूप से निर्मित बाड़ो की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा तो वहीं दूसरी तरफ़ ऐसे अवैध बाड़ो में भूख प्यास और ठण्ड से तड़पते गौ वंशों की दुर्दशा का हाल भी किसी से छुपा नहीं है। ऐसे ही एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जनपद पंचायत त्योंथर के ग्राम पंचायत पुर्वा मनीराम के कठौली गाँव में अवैध रूप से बने बाड़ें में कई गौ वंशों की भूँख-प्यास-ठंड से तड़प कर मौत हो गई है। ऐसे ही जनपद पंचायत त्योंथर के कई अन्य गावों में भी अवैध बाड़ो की खबर है लेकिन बेसहारा गौ वंशों के लिए चारा-पानी की व्यवस्था नहीं है और ऐसा तब है जब सरकार गौवंश सफारी और गौ सरंक्षण पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर के बैठी है।
- एक तरफ गौवंश संरक्षण की शपथ तो दूसरी तरफ गौवंशों की दुर्दशा रहा
- अवैध रूप से निर्मित बाड़ें बन रहे गौवंशों के लिए यातनाओं का अड्डा
- न धर्म का न कानून का है डर आखिर किसका है संरक्षण
- भूँख प्यास और ठण्ड से तड़प रहे कई गौवंशों की हुई अकाल मृत्यु
- अवैध बने बाड़ों में नहीं होती चारे – पानी और अलाव की व्यवस्था
- गौवंश संरक्षण और गौवंश सफारी के बावजूद गौवंशों की हो रही दुर्दशा
Post Views: 389