त्योंथर के कई खरीदी केन्द्रों की मनमानी को अनदेखी, अपर कलेक्टर ने सहकारी समिति – समूह को दिया नोटिस

जिले भर में निर्धारित समर्थन मूल्य पर किसानों से धान का उपार्जन किया जा रहा है। उपार्जन की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। धान उपार्जन के तीन खरीदी केन्द्रों से अलग-अलग तर की शिकायतें प्राप्त होने पर अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने दो सहकारी समिति प्रबंधकों तथा एक स्वसहायता समूह के अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस का तीन दिन में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर इनके विरूद्ध धान खरीदी केन्द्र को बंद करने तथा अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी।

अपर कलेक्टर ने अध्यक्ष रागिनी स्वसहायता समूह मऊ को निर्धारित खरीदी केन्द्र बरौं के स्थान पर ओम कामता वेयर हाउस हिनौता में धान खरीदी करने तथा अवैध तरीके से बारदाने एकत्रित कर उनमें धान खरीदी की शिकायत मिलने पर नोटिस दिया है। समिति प्रबंधक तथा केन्द्र प्रभारी विपणन सहकारी समिति सेमरिया क्रमांक दो को किसानों से धान उपार्जन के लिए दिए गए चार हजार नग बारदाने को अवैध तरीके से रागिनी स्वसहायता समूह को उपलब्ध कराने पर नोटिस दिया गया है। समिति प्रबंधक तथा केन्द्र प्रभारी सेवा सहकारी समिति अतरैला को किसानों से निर्धारित मात्रा से एक से दो किलो तक अधिक धान लेने तथा उपार्जित धान की गुणवत्ता का ध्यान न रखने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

खरीदी केन्द्र में किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए – प्रभारी कलेक्टर

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now