शिविर के बाद निःशुल्क मोतियाबिंदु ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजे गये मरीज

चाकघाट व्यापार मंडल के सौजन्य से 24 दिसंबर 2023 को आयोजित द्वितीय निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर एवं निःशुल्क मोतियाबिंदु ऑपरेशन में नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और निःशुल्क शिविर का लाभ उठाया। शिविर की शुरुआत मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विभव जायसवाल एवं संयोजक सतीश केसरवानी जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके आरंभ कराया गया। इस दौरान चाकघाट व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

पिछली बार की तरह ही इस बार भी श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवम् निःशुल्क मोतियाबिंदु ऑपरेशन, बड़े हनुमान मंदिर चाकघाट में चाकघाट व्यापार मंडल के सौजन्य से रविवार दिनांक 24 दिसंबर 2023 को सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें तक़रीबन 254 आँख सम्बन्धी मरीजों ने शिविर का निःशुल्क लाभ उठाया। शिविर के समापन के बाद जिन मरीजों को मोतियाबिंदु सम्बन्धी शिकायत थी उन्हें ऑपरेशन हेतु बस द्वारा निःशुल्क चित्रकूट के लिए रवाना कर दिया गया। सफर के दौरान उनके लिए खाने – पीने की व्यवस्थायें चाकघाट व्यापर मंडल द्वारा की गई।

शिविर में मुख्य रूप से चाकघाट व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, अशोक गुप्ता गोलू, धीरज बाबू केशरवानी, अरुण केसरवानी, अजय सोंधिया, संतोष जैन, राजशरण लाल, अतुल केसरवानी, योगेश केसरवानी, शारदा प्रसाद, संजय केसरवानी, कृष्ण कुमार केसरवानी, मुन्ना भैया, कृष्ण कुमार, केके सेठ, सुनील ताम्रकार, राकेश गुप्ता, भगत जी, दिनकर भाई, मुकेश गुप्ता, संजय जी, उमाशंकर गुप्त दादू, जितेंद्र केसरवानी, पंकज गुप्ता, सुनील नामदेव, प्रमोद डांगे, राजा मोदनवाल, विवेक केसरवानी, चाकघाट व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी चन्दन भइया एवं पत्रकार ईशु केसरवानी, आदि मौजूद रहे।

चाकघाट व्यापार मंडल के सौजन्य से

सोहागी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के संयुक्त तत्वधान में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।