कारण बताओ नोटिस जारी : महिला एवं बाल विकास विभाग हुआ सख्त

परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास जवा जिला रीवा द्वारा जारी आदेशानुसार लेख है की शिकायत क्रमांक 29926601 ब्रजराज जी द्वारा शिकायत की गई है कि आंगनबाड़ी केंद्र महाराजपूर्वा में केंद्र संचालन न होने एवं टीएचआर वितरण न होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। इस शिकायत की जांच जब दिनांक 21 दिसंबर को सुबह 10:45 पर पर्यवेक्षक श्रीमती अर्चना अर्चना सिंह कौल द्वारा की गई तो निरीक्षण के समय आप आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित नहीं थी। फोन करने पर आप केंद्र में उपस्थित हुई जबकि केंद्र संचालन का समय सुबह 9:00 बजे से किया गया है किंतु आपके द्वारा मनमानी तरीके से केंद्र संचालन किया जा रहा है क्यों इसका कारण बताएं, आदेशानुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महाराजपूर्वा को सात दिवस का मानदेय काटते हुए निर्देशित किया जाता है कि केंद्र संचालक निर्धारित समय पर करना सुनिश्चित करें एवं हितग्राहियों को भी वितरण करें भविष्य में ऐसी गलती होने पर निष्कासन की कार्यवाही की जाएगी।

संकल्प यात्रा के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही हितग्राहियों को किया जा रहा है लाभांवित

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now