कारण बताओ नोटिस : सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने 11 अधिकारियों को दिया कारण बताओ नोटिस

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में विभागीय अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने 11 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएल नामदेव, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय, लीड बैंक मैनेजर संजय निगम, सहायक श्रम पदाधिकारी मनोज मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीएचई संजय पाण्डेय, सहायक संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ राजेश मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी एमके द्विवेदी, अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल आईके त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे एवं जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण डीएस परिहार को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण नहीं करने तथा विभाग की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही व स्वेच्छाचारिता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

रीवा जिले में अब तक 11311 किसानों से 68093 टन धान की खरीद

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now