एक बार फिर समाज सेवा में तत्पर चाकघाट व्यापार मंडल के सौजन्य से श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट द्वारा निःशुक नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन आगामी 24 दिसंबर 2023 को श्री बड़े हनुमान मंदिर प्रांगण चाकघाट में किया जायेगा। आपको याद दिला दें इससे पहले आयोजित प्रथम निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर में सैकड़ों लोगों द्वारा आयोजन का लाभ उठाया गया था। इसी तरह आगामी शिविर का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसके लिए चाकघाट व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता द्वारा पदाधिकारीयों की बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर को लेकर दिशा – निर्देशों पर सहमति बनी। चाकघाट व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी अधिवक्ता चन्द्र किरण मिश्र चन्दन भइया द्वारा जानकारी दी गई कि पिछले माह किसी कारण वश चिन्हित किए गए लोगों को ऑपरेशन हेतु भेजा नहीं जा सका था। जिन्हे आगामी शिविर 24 दिसंबर 2023 के समपन्न होने के बाद ऑपरेशन हेतु चित्रकूट के लिए चिकित्सकों की देख – रेख में विदा किया जायेगा। बैठक में चाकघाट व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता गोलू, धीरज बाबू केशरवानी, अजय सोंधिया, शारदा प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार जैन, राजशरण केशरवानी, अरुण कुमार केशरवानी, इशू केशरवानी, चन्दन भइया समेत अन्य लोग मौजूद रहे। आयोजित उक्त निःशुल्क नेत्र शिविर में चाकघाट व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी व व्यापारियों ने नगरवासियों – क्षेत्रवासियों से निःशुल्क शिविर का लाभ उठाने की है।
