दिनेश द्विवेदी, रीवा। रीवा जिले की सोहागी और चाकघाट पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्यवाई करते हुए नाबालिग समेत दो बाइक सवार युवकों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक पकड़े गए युवकों के पास से तक़रीबन 15 ग्राम हीरोइन बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 हजार रूपय है। पुलिस ने तीनों आरोपियो को हिरासत में लिया और थाने ले गई। पुलिस ने आरोपीयों से आगे की पूछताछ शूरु की। पकड़े गए दो आरोपी उत्तरप्रदेश के हैं जबकि एक अपचारी बालक है।
दरअसल जिले के सोहागी थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक शारदा प्रसाद तिवारी को मुखबिर के द्वारा सुचना प्राप्त हुइ थी की MP 17 NB 2518 रजिस्ट्रेशन नंबर की बाईक HF DELUX में सवार होकर तीन युवक उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से एमपी के चाकघाट के रास्ते होकर एमपी में प्रवेश करते हुए रीवा की ओर जानें वाले है और उनके पास अवैध मादक प्रदार्थ हीरोइन रखी हुई है। सहायक उपनिरीक्षक ने तत्काल अपने वरिष्ठ आधिकारी एसडीओपी उदित मिश्रा को मामले से अवगत करवाया। एसडीओपी ने सोहागी थाना प्रभारी गोकुलानंद पांडे को कार्यवाई करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ स्वास्तिका रेस्टोरेंट के पास पहुंचकर वाहन चेकिंग लगाई, तभी समाने की ओर से आ रहे बाइक सवार तीनो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। बाइक सवार बदमाश बेहद शातिर थे पुलीस को देखते ही उन्होने जेब से हीरोइन की पुड़िया निकाल सड़क किनारे फेंक दी लेकिन तबतक पुलिस की नजर आरोपी युवकों की हरकत पर पड़ चुकी थी। पुलिस की टीम ने संदिग्ध पुड़िया की तलाशी ली तो उसमे रखी हीरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तत्काल तीनो को अपनी हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गई। पकड़े गए आरोपी राहुल कुमार पासी और सौरभ कुमार पासी निवासी धूमनगंज प्रयागराज जिला उत्तरप्रदेश के हैं जबकि एक अपचारी बालक है।
आरोपियों के पास से पुलिस ने 15 ग्राम हीरोइन बरामद की है जिसकी कीमत 60 हजार रुपय है इसके अलावा पुलिस ने आरोपीयों के पास से एक बाइक समेत 4 मोबाइल फोन भी जप्त किए है। कार्यवाई एसडीओपी उदित मिश्रा के नेतृत्व में की गई है। सोहागी थाना और चाकघाट थाना पुलिस की टीम ने शातिर बदमाशो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
भ्रष्टाचारी कोटेदार को बचाने में लगे रायपुर कर्चुलियाँन के जिम्मेदार अधिकारी – कर्मचारी