दिनेश द्विवेदी, त्योंथर। मध्य प्रदेश की रीवा जिले के पुलिस का हाल बेहाल है पुलिस के द्वारा आरोपियों से साठ गांठ करके पीड़ित पक्षकार को ही अपराधी बनाने की दी जाती है धमकी। इस संबंध में रानी देवी तिवारी पति रमाकांत तिवारी ग्राम घुमन थाना डभौरा तहसील जवा जिला रीवा मध्य प्रदेश में पुलिस अधीक्षक रीवा के नाम भेजे गए शिकायती पत्र में बताया कि, दिनांक 28 नवंबर 2023 को सुबह तकरीबन 9:00 बजे दिन लाल जी ब्रह्मनारायण विद्याकांत पिता गुलबदन प्रसाद तिवारी एवं राजकली तिवारी पति विद्याकांत तिवारी सची तिवारी पति निरज तिवारी कुल्हाड़ी से लैस होकर घर के अन्दर घुस आए और रानी तिवारी एवं उसके पुत्र विष्णु तिवारी के साथ मारपीट करने लगे। 15 वर्षी विष्णु तिवारी के बाईं आंख के ऊपर चोट लगी। जिसमें इलाज के दौरान 5 टाके डॉक्टर द्वारा लगाया गया। घटना दिनांक को थाना डभौरा में जब रानी देवी रिपोर्ट करने गई तो उसके बताएं अनुसार रिपोर्ट नहीं लिखा गया। लम सम भाषाओं में रिपोर्ट लिखकर आरोपियों को बचाने का प्रयास किया गया तथा आरोपियों के फर्जी रिपोर्ट पर रानी देवी एवं उसके घायल पुत्र के विरुद्ध फर्जी रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवाही की गई और अब डभौरा पुलिस द्वारा धमकी दिया जा रहा है कि आरोपियों से समझौता कर लो अन्यथा तुम लोगों को सेंटर जेल में भेज दूंगा। भयभीत परिवार सीएम हेल्पलाइन एवं पुलिस अधीक्षक रीवा को शिकायत किया गया है।
पंडित चन्द्र शेखर आजाद फौज युवा संगठन स्थापना दिवस समारोह दिसंबर 15, 2023
मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से संकल्प यात्रा के तैयारियों की समीक्षा की