जिले में 16359 टन यूरिया तथा 1557 टन डीएपी है उपलब्ध

रबी फसल के लिए किसानों को अब तक 30616 टन खाद का हुआ वितरण


किसानों के लिए खाद की समुचित व्यवस्था की गयी है। रीवा जिले में सहकारी समिति विपणन संघ तथा निजी विक्रेताओं के पास 13 दिसम्बर की स्थिति में 16359.29 टन यूरिया तथा 1557.40 टन डीएपी खाद उपलब्ध है। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी विपणन संघ प्रियंका तिवारी ने बताया कि जिले के किसान खाद की आपूर्ति के लिए चिंतित न हो। खाद की नियमित आपूर्ति जारी है।

प्रभारी अधिकारी ने बताया कि अब तक किसानों को रबी फसल के लिए कुल 30616 टन खाद का वितरण किया जा चुका है। इसमें 15457.29 टन यूरिया तथा 10971.60 टन डीएपी का वितरण शामिल है। इसके साथ-साथ 4187.15 टन एनपीके का भी वितरण किया गया है। सिंगल तथा डबल लाक से प्रतिदिन खाद वितरित की जा रही है। जिस केन्द्र में अधिक संख्या में किसान खाद लेने पहुंच रहे हैं वहां अधिकारियों की निगरानी में टोकन देकर खाद का वितरण किया जा रहा है। वर्तमान में मार्कफेड, सहकारी समिति तथा निजी विक्रेताओं के पास खाद उपलब्ध है। खाद की रैक नियमित प्राप्त हो रही हैं।

बड़ी खबर : दोपहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाले को हेलमेट पहनना अनिवार्य

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।