गुणवत्ता विहीन है तहसील मुख्यालय त्योंथर का निर्माणाधीन नवीन भवन – तहसीलदार

तहसील मुख्यालय त्योंथर का नवीन निर्माणाधीन भवन गुणवत्ता विहीन बनाया जा रहा है, जिसकी गुणवत्ता को लेकर शोसल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार खबरों का प्रकाशन भी होता रहा है। जिसकों लेकर जांच स्थल पर पहुंचे त्योंथर तहसील के तहसीलदार राजेश तिवारी जी द्वारा भी माना गया कि जो पूर्व में प्रकाशित खबरें निराधार नहीं थीं। मौका मुआयना करने गए तहसीलदार त्योंथर ने मौके पर देखा की जो गिट्टी – बालू या अन्य निर्माण का सामान तक़रीबन गुणवत्ता विहीन है जो की बिल्कुल ही गलत है। उन्होंने इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही के साथ – साथ सम्बंधित इंजीनियर को भी निर्माणकार्य पर ध्यान देने को कहा। मामले में अधिवक्ता संघ त्योंथर के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मनारायण शर्मा जी ने भी सवाल उठाये हैं। अब देखना होगा की और कितने सरकारी भवन गुणवत्ता विहीन बनायें जा रहे हैं और उन पर कब तक होगी कार्यवाई। कमलेश् शुक्ला के साथ दिनेश द्विवेदी की रिपोर्ट, त्योंथर

विकसित भारत संकल्प यात्रा : नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का होगा आयोजन

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now