कैटरीना कैफ के पति विकी कौशल ने हाल ही में अपने नए बयान से लोगों के दिलों को जीत लिया है। दरअसल विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर सिनेमा घर में 1 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का मुकाबला सीधे तौर पर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से है। इस मौके पर जब विकी से यह पूछा गया है कि वह अपनी फिल्म से क्या उम्मीद करते हैं तब इस मौके पर उन्होंने बहुत ही शानदार जवाब दिया। विकी कौशल ने बताया कि वह रणबीर कपूर से क्लैश का सोच ही नहीं रहे हैं। उनका मानना है कि वह और रणबीर दोनों हिंदी सिनेमा के लिए काम कर रहे हैं और ऐसे में वह बेहद खुश है कि उन्हें इतनी बड़ी फिल्में में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में विकी कौशल ने एक मेजर की भूमिका निभाई है जो भारत के लिए पांच युद्ध में लड़ाई कर चुके हैं।
Post Views: 276