परिवहन विभाग रीवा द्वारा अवैध संचालित ऑल इंडिया परमिट बसों पर की गई चालानी कार्यवाही

परिवहन विभाग रीवा द्वारा कलेक्टर रीवा के अदेशानुशार रीवा जिले से चलने वाली ऑल इंडिया बसों की जांच कर चालानी कार्रवाई की। यह कार्यवाही पुराना बस स्टैंड रीवा एवं नए बस स्टैंड पर की गई। काफी दिनों से मीडिया के माध्यम से शिकायतें आ रही थी कि ऑल इंडिया बसों पर यात्रियों से निर्धारित किराया से ज्यादा किराया लिया जा रहा है और यह बसे बस स्टैंड के अंदर से सवारियां भरकर चलती है। परिवहन विभाग ने इसे संज्ञान में लेते हुए आज इन पर्यटन वाहनों पर विशेष जांच अभियान चलाया और चालानी कार्यवाही की। परिवहन विभाग द्वारा यह कार्रवाही रीवा एवं हनुमना एवं चाकघाट मार्ग पर की गई। परिवहन विभाग द्वारा आज 13 बसों पर चालानी कार्यवाही की गई। आज की कार्यवाही में 30 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 48500 का राजस्व अर्जित किया गया। इसके साथ ही यात्री बसों मे शासन द्वारा निर्धारित किराया सूची भी चश्पा की गई और वाहन चालको एवं वाहन स्वामियों को यह समझाइस भी दी गई कि यात्रियों से ज्यादा किराया ना लिया जाए एवं बसों पर क्षमता से ज्यादा सवारी बिठाकर परिवहन ना करें।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now