बड़े हनुमान मंदिर परिसर में चाकघाट व्यापार मंडल के द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण हेतु एक दिवसीय शिविर संपन्न हुआ। इस शिविर में क्षेत्र के 215 नेत्र रोगियों के नेत्र का परीक्षण किया गया। जिसमें मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए व्यक्तियों को ऑपरेशन के लिए श्री सद्गुरु सेवा ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट भेजा जा रहा है। चाकघाट व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता ने एक जानकारी देते हुए बताया कि चाकघाट व्यापार मंडल नगर के व्यापारियों की पंजीकृत संस्था है जिसके तहत व्यापार एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में आज 24 नवंबर को प्रातः 10 बजे से नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया। आयोजन में सतगुरु सेवा ट्रस्ट संगठन के नेत्र विशेषज्ञ द्वारा रोगियों का परीक्षण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में अशोक कुमार गुप्ता गोलू ,धीरज बाबू केसरवानी, अरुण कुमार केसरवानी, अजय सोंधिया, शारदा प्रसाद गुप्ता, दिनकर सिंह, संतोष कुमार जैन, राजशरण, चन्द्र किरण मिश्र चन्दन भइया, उमाशंकर दादू, मुकेश गुप्ता आदि की उपस्थिति प्रमुख रही। इस नेत्र परीक्षण शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित कुमार द्विवेदी एवं उनके सहयोगी स्टाफ ने नेत्र परीक्षण किया एवं नेत्र रोगियों को निशुल्क दवा भी दिया गया।
