विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग के वीडियो वायरल करने पर आयोग ने मांगी जानकारी

विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग करते समय के वीडियो और फोटो वायरल होने के मामले में निर्वाचन आयोग ने जानकारी तलब की है। लगातार कई दिनों से वायरल वीडियो और फोटो – को लेकर जिला स्तर पर कार्रवाई नहीं होने की वजह से सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने निर्वाचन आयोग को कुछ तथ्यों के साथ शिकायत भेजी थी। इस पर आयोग की ओर से जवाब दिया गया है कि संबंधित शिकायत पर जानकारी तलब की गई है। शिकायतकर्ता को इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया की ओर से भी जानकारी भेजी गई है कि एनजीएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर ली गई है। अब संबंधित अधिकारी से इसकी जानकारी मांगी जा रही है। 17 नवंबर को हुए मतदान के दौरान कई प्रत्याशियों के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर मतदान करने के दौरान के ईवीएम बटन दबाते हुए और वीवीपैट पर चुनाव चिह्न दिखाते हुए वीडियो और फोटो वायरल किया था। स्थानीय स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी से लोगों ने कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन किसी तरह से प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now