टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- फाइनल मुकाबले में ठीक वैसे ही खेलेंगे, जैसे इस टूर्नामेंट में खेलते आए हैं। हमारी अप्रोच में बदलाव नहीं होगा। हमने अभी फाइनल की प्लेइंग इलेवन पर फैसला नहीं लिया है। हम टॉस के समय पिच कंडीशन के हिसाब से तय करेंगे कि हमारी स्ट्रेंथ क्या हो और ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी क्या हो सकती है। रोहित ने ये बातें शनिवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
हमने जो सपने देखे हैं, हम वहां हैं
एक सवाल पर रोहित ने कहा कि कोई संदेह नहीं कि यह एक बहुत बड़ा मौका है। प्रोफेशनल खिलाड़ियों के लिए यह चुनौतीपूर्ण है। हमने जो सपने देखे है, हम वहां है। यह हमारे करियर का सबसे बड़ा मौका है और हमें अपनी स्ट्रैटजी को बेहतर रूप से अपनाना होगा। आपको रोज-रोज वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का मौका नहीं मिलता। मैं वनडे वर्ल्ड कप देखकर बड़ा हुआ हूँ।
विराट से विराट उम्मीद
विराट कोहली ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 10 मैचों में 711 रन बना दिए हैं। सबसे ज्यादा। यह पहला मौका है जब किसी बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में 700 रनों का नंबर पार किया है। यह स्टैट साबित करता है कि विराट मॉडर्न क्रिकेट की सबसे शानदार रन मशीन हैं। उन्होंने अपने 401 रन यानी 56% रन दौड़कर बना लिए। टूर्नामेंट में रन के लिए स्प्रिंट लगाते-लगाते विराट ने 7 किलोमीटर से ज्यादा का सफर नाप दिया है।