त्योंथर में दबंगई : कंजर परिवार को आवंटित सरकारी पट्टे पर कई व्यापारियों ने किया कब्ज़ा

अनूप गोस्वामी, त्योंथर। मुख्यमंत्री आश्रय योजना के तहत आवंटित पट्टे में बनाए गए आवास पर दबंगों ने लगाया ताला। पूरा मामला रीवा जिले के त्योंथर तहसील अंतर्गत चिल्ला का है। जहां कंजर परिवार को आवंटित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने हुए मकान में उनके गैर मौजूदगी में कुछ दबंगों द्वारा जबरन ताला लगा दिया गया। आरोप है कि जब कंजर परिवार ताला लगाने वाले शख्स के पास वजह जानने के लिए गया तो पहले तो बताया गया कि तुम्हारा घर बिक चुका है और हमारे पास सारे दस्तावेज मौजूद हैं जबकि आवंटित सरकारी पट्टे की शर्तो के अनुसार क्रय – विक्रय संभव नहीं है। जब कंजर परिवार बार – बार उनसे अपने घर का ताला खोलने की मिन्नतें करने लगा तो उन्हें डरा धमका कर भगाने का प्रयास किया गया। जिसके बाद पीड़ित कंजर परिवार ने कानून का सहारा लिया लेकिन बात नहीं बनी। उनके द्वारा बताया गया कि कैसे जमीन को एक से दूसरे के नाम और दूसरे से तीसरे के नाम करने का झूंठा दावा किया जा रहा है। अगर इस तरह का क्रय – विक्रय पत्र पाया भी गया तो सम्बंधित क्षेत्र के पटवारी पर भी कठोर कार्यवाई हो सकती है जिसके पीछे कि वजह आवंटित पत्र में अंकित शर्ते हैं। इस प्रकरण में पीड़ित कौन है और क्या उसे सही समय पर सटीक न्याय मिल पायेगा यह तो वक़्त बतायेगा लेकिन गरीबों के ऊपर हो रहे अत्याचार को झुठलाया नहीं जा सकता है।

दबंगों द्वारा कंजर परिवार के सदस्यों को डराने धमकाने एवं जान से मारने की धमकी

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now