15 नवंबर से बाहरी व्यक्ति और बाहरी वाहन होंगे बाहर

file

रीवा और मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 15 नवंबर को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त हो जाएगी। इस अवधि के समाप्त होने के बाद सभी बाहरी व्यक्ति तथा वाहन जिले से बाहर होंगे। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि निष्पक्ष तथा शांतिपूर्वक मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। मतदान समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व ऐसे सभी व्यक्ति जिले से बाहर चले जाएं जिनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं अथवा वे इस जिले के निवासी नहीं हैं। चुनाव प्रचार का कार्य कर रहे सभी अन्य जिलों के वाहन भी अनुमति समाप्त होने के बाद जिले की सीमाओं से बाहर चले जाएं। मतदान सम्पन्न होने के बाद ही इन्हें जिले की सीमा में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। निर्वाचन कार्य के लिए वाहनों का अधिग्रहण होने के कारण 15 नवंबर से सामान्य आवागमन पर भी प्रभाव पडेगा। इसलिए जिले के जो मतदाता अभी जिले से बाहर हैं वे यथाशीघ्र अपने निवास स्थान पर वापस आ जाएं। जिससे उन्हें मतदान का अवसर मिल सके। चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को अधिकतम तीन वाहनों की ही अनुमति प्रदान की जाएगी।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now