पुलिस ने चैन स्नैचिंग कि वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को दबोचा

कल रात करीबन 08.00 बजे से 08.30 बजे के बीच फरियादिया अंजना शर्मा पति स्व. उमेश शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी रिफ्युजी कालोनी थाना अमहिया जिला रीवा की मोटर सायकल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रिफ्युजी कालोनी सफारी होटल के पीछे अमहिया रीवा से चैन खींचकर भाग जाने की रिपोर्ट लेख कराई, जिस पर थाना अमहिया मे अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, उपरोक्त मामले मे मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये संदेही असरफ अंसारी उर्फ आसू एवं मोह. नफीश अंसारी उर्फ रिंकू को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई, पूछतांछ पर संदेहियों द्वारा उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया गया, प्रकरण मे लूटी गई सोने की चैन एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल जप्त की गई है, तथा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहा से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पकड़े गये आरोपी अशरफ अंसारी उर्फ आशू पिता मोह, अयूब अंसारी उम्र 27 वर्ष निवासी चिकान टोला अल्लारक्खा मस्जिद के पास सिटी कोतवाली रीवा एवं मोहम्मद नफीस अंसारी उर्फ रिंकू पिता मोहम्मद नकीम अंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी अशोक नगर तरहटी रीवा थाना सिटी कोतवाली रीवा शामिल है। उक्त मामले में पुलिस द्वारा एक सोने की चैन कीमत लगभग 50,000/- और एक मोटर सायकल कीमती लगभग 100000/- जप्त किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now