पति ने पत्नी को मारी गोली, साली पर भी किया फायर

उचेहरा थाना क्षेत्र के अतरहार गांव में पति ने मायके में रह रही पत्नी को गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। आरोपी ने साली पर भी फायर किया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुट गई है। पुलिस ने बताया कि वर्षा पटेल 19 वर्ष, शुक्रवार रात को तकरीबन 8 बजे मायके वाले घर में आंगन की पुताई कर रही थी, तभी आरोपी पति उमापत्र पटेल पुत्र लटकन सिंह पटेल निवासी खजुआ- राजनगर, जिला छतरपुर, बाड़ी कूदकर अंदर आ गया, उसके हाथ में कट्टा था, जिसे देखकर युवती ने चीख-पुकार मचाया तो आरोपी ने फायर कर दिया, जिससे युवती के दाहिने हाथ में गोली लग गई। आवाज सुनकर रसोई में खाना बना रही वर्षा की छोटी बहन अनामिका आंगन की तरफ दौड़ी तो आरोपी उस पर भी फायर कर दिया, मगर गोली बगल से निकल गई। इसके बाद आरोपी युवक बाड़ी कूदकर भाग गया। घटना की सूचना पीड़िता की मां रेनू ने डॉयल 100 पर दी तो पुलिस टीम कुछ देर में ही मौके पर पहुंच गई और घायल युवती को एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया। वहीं वारदात के बाद फरार हुए आरोपी उमापत्र की तलाश शुरू कर दी।

7 माह पहले आ गई थी मायके
आरोपी उमापत्र पटेल की रिश्तेदारी अतरहार गांव में है, जहां वह अक्सर आता-जाता रहता था। इसी दौरान उसकी दोस्ती वर्षा से हो गई। मई 2021 में दोनों ने राजनगर जाकर शादी कर ली, इधर युवती के परिजनों ने उचेहरा थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। कई महीनों की तलाश के बाद पुलिस टीम ने युवती को छतरपुर से दस्तयाब किया, मगर वर्षा ने पति के साथ रहने की बात कही। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उमापत्र बात-बात पर गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। अंततः परेशान होकर 7 महीने पहले युवती अपने मायके आ गई।

दो दिन से गांव में रुका था आरोपी
उसे मनाने में नाकाम रहने पर आरोपी लगभग 2 दिन पहले ससुराल आया और पत्नी के घर से एक किलोमीटर दूर रहने वाले चाचा कृष्णपाल के यहां रुक गया। शुक्रवार रात को पूरी तैयारी के साथ आरोपी ससुराल पहुंचा और पत्नी को गोली मार दी। गनीमत रही कि निशाना चूक गया, वरना बड़ी घटना हो सकती थी। जिला अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टरों ने उपचार शुरू कर दिया है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई गई है। उधर पुलिस की टीम घटना के बाद फरार हुए आरोपी उमापत्र पटेल की तलाश में जुट गई है। पीड़ित के परिजनों के मुताबिक आरोपी ने भागते समय भी एक फायर किया था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now