विधानसभा चुनाव : सिद्धार्थ तिवारी के समर्थन में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी चाकघाट में

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है। जैसे – जैसे मतदान नजदीक आ रहा एक से बढ़कर एक पुरोधा त्योंथर के जमींन में सिद्धार्थ राज तिवारी के समर्थन में देखे जा रहे हैं। कभी प्रदेश के मुखिया और जनता के मामा मुख्यमंत्री शिवराज जी तो कभी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी विंध्य के साथ – साथ विधासभा त्योंथर 70 को भी नाप रहे। इसी कड़ी में आज विधानसभा क्षेत्र त्योंथर 70 में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी जी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी जी के पक्ष में प्रचार प्रसार करने पहुंचे हैं। अगर जनता की माने तो नंद गोपाल नंदी जी की व्यापारिक पकड़ काफी मजबूत है और यह भी कहा जाता है कि नंदी जी का विधानसभा क्षेत्र त्योंथर 70 में काफी प्रभाव चलता है। आज रैली में भी चाकघाट से लेकर पचामा त्योंथर चिल्ला तक व्यापारियों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया गया है।

पिछले पांच सालों कि बात करें तो त्योंथर 70 ही नहीं अपितु रीवा जिले कि आठों विधानसभा सीटों में विकास एक अहम् मुद्दा था। कई बार लोगों द्वारा या समाज सेवियों द्वारा एकाध जगह विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। जिसमें मुख्य रूप से बिजली, पानी, सड़क, रोजगार और कानून व्यवस्था अहम् मुद्दा था। हालाँकि इन सब में जनता और समाज सेवियों के अलावा कहीं भी कोई पार्टी नज़र नहीं आ रही थी जबकि चुनाव के समय प्रचार में इन्ही मुद्दों पर जनता को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मानाने में तुली हुई है। अगर त्योंथर की ही बात करें तो चाकघाट से सोनौरी, चाकघाट से चन्दपुर, चन्दपुर से नौढ़िया शंकरगढ़, बघेड़ी से जवा आदि व्यस्ततम मार्ग का निर्माण कार्य इन्ही पांच सालों में हुआ है। साथ ही नल जल योजना के माध्यम से कई गावों को पानी पहुँचाने का काम भी किया गया है। इसके साथ राजपुर लिफ्ट इरीगेशन को खम्बा से बढ़ाकर और आगे तक ले जाने का प्रस्ताव भी पास हो चुका है और लगभग काम भी शुरू हो चुका है। पूर्व से पश्चिम तक कई योजनाओं पर कार्य भी चल रहा है। त्योंथर के लिए सबसे बड़ी सौगात सीएम राइज स्कूल का निर्माण भी इन्ही पांच सालों में ही गिना जायेगा। साथ ही आदिवासी समाज को पहचान दिलाने के लिए त्योंथर कि कोलगढ़ी का संरक्षण भी इन्ही पांच सालों कि देन है और नए प्रस्ताव कि बात करें तो त्योंथर में झूला पुल का प्रस्ताव भी पास हो चुका है। बावजूद इतने कार्यों के भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच लगातार बनी हुई है और एक – एक गांव – बाजार में अपने पुरोधाओं के साथ उतरकर जनता का आशीर्वाद ले रही है। बयार किस ओर बह रही यह तो चुनावी परिणाम बतायेगा लेकिन भीड़ कहाँ है और किसे आशीर्वाद दे रही है यह तस्वीर बतायेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now